नई दिल्ली. स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित चर्चित किताब ‘अमृतकाल में स्वामी विवेकानंद की प्रासंगिकता’ के लेखक डॉ. निखिल यादव (Dr. Nikhil Yadav) की एक और किताब जल्द लोगों के बीच पहुंचने जा रही है. अपनी नई किताब में निखिल ने बताया है कि महात्मा गांधी के जीवन पर स्वामी विवेकानंद और उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस का कितना प्रभाव था. इस किताब में उन्होंने कई रोचक घटनाओं का जिक्र करते हुए ‘महापुरुषों’ से ‘महात्मा’ के संबंध को दर्शाया है.
डॉ. निखिल यादव की नई किताब का नाम ‘INFLUENCE OF RAMAKRISHNA-VIVEKANANDA MOVEMENT ON GANDHI’ है, जिसका विमोचन 13 दिसंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के उत्तरी परिसर में स्थित गांधी भवन में दोपहर 3 बजे से रखा गया है.
विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह-संपर्क प्रमुख भारत अरोरा मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेकानंद केंद्र, उत्तर प्रांत के संगठक मानस जी करेंगे. वहीं, इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीयू के गांधी भवन के सह-निदेशक डॉ. राजकुमार फलवारिया और अनुभव सॉल्यूशंस की निदेशक डॉ. अनन्या अवस्थी भी मौजूद रहेंगी.