तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बुधवार को दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुलाकात की. आधे घंटे की इस मुलाकात के बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उनकी अरविंद केजरीवाल से कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई, जिसका वह कैमरे के सामने खुलासा नहीं कर सकते.
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से कहा है कि वे अपने मुख्यमंत्री की चिंता ना करें. उनका मुख्यमंत्री बहुत मजबूत है. दिल्ली वालों के आशीर्वाद से यह लड़ाई कायम रहेगी. सीएम केजरीवाल के स्वास्थ्य और उन्हें इंसुलिन दिए जाने के सवाल पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह जानकारी प्रशासन की तरफ से ही दी जाएगी.
फोन के जरिए हुई बात
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा,’वे करीब सवा 12 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने तिहाड़ जेल पहुंचे. सौरभ ने बताया कि उन्होंने 12.30 बजे तक का समय तिहाड़ से लिया था. उन्होंने अनुमति दे दी थी. उन्होंने बताया कि मुलाकात के वक्त एक जंगला और एक शीशा था. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री बैठे थे. एक फोन के जरिए उनकी बातचीत हुई.’
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई थी पेशी
बता दें कि दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है. केजरीवाल और के. कविता को उनकी न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद दोनों के अदालत के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था. साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बताया कि वह जल्द ही के. कविता मामले में आरोपपत्र दायर करेगा.
के कविता पर क्या हैं आरोप?
बता दें कि ईडी ने 15 मार्च 2024 को के. कविता को हैदराबाद से गिरफ्तार किया. ईडी का दावा है कि के. कविता शराब कारोबारियों की ‘साउथ ग्रुप’ लॉबी से जुड़ी हुई थीं. साउथ ग्रुप की दिल्ली सरकार की 2021-22 की एक्साइज पॉलिसी में बड़ी और अहम भूमिका रही थी. आरोप है कि शराब घोटाले के आरोपी विजय नायर को कथित रूप से कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ‘साउथ ग्रुप’ से मिली थी. साउथ ग्रुप ने ये रिश्वत आम आदमी पार्टी के नेताओं को देने के लिए उसे दी थी.