नोएडा। महिलाओं और बच्चों के उत्थान सहित कई मुद्दों पर लगातार काम करने वाली सामाजिक संस्था ‘भविष्य’ ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर एक नोएडा में वर्कशॉप का आयोजन किया. कार्यक्रम में इंडिया डेली लाइव के कानूनी संपादक आशीष सिन्हा, सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील एवं सीनियर पैनल काउंसिल यूनियन ऑफ इंडिया के डॉ. विजय अवाना सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.
महिलाओं से जुडे़ इस कार्यक्रम में एसिड अटैक पीड़िताएं भी बतौर अतिथि मौजूद रहीं. कार्यक्रम में इंडिया डेली लाइव के कानूनी संपादक आशीष सिन्हा ने कहा कि आज के समाज को नैतिकता की राह पर अग्रसर होना होगा और सोशल मीडिया का सदुपयोग करना होगा, जिससे की हम अपराध को होने से रोक सकें.
सबको मिलकर आगे आना होगा
कार्यक्रम में डॉ. विजय अवाना ने सभी को सर्वोच्च न्यायालय के फैसलों से अवगत कराया और देश के कानून व्यवस्था पर बात की. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही हमारे समाज की बेटियों को न्याय दे सकती है. इसके लिए हम सबको मिलकर आगे आना होगा. कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए के स्थानीय अध्यक्ष सुनील वाधवा और भविष्य और छांव फाउंडेशन के सदस्य भी मौजूद रहे.