लोकसभा और विधान सभा चुनाव में उतरने से पहले हिमाचल में कांग्रेस ने एकजुटता दिखाई है. संगठन और सरकार ने संयुक्त रूप से भाजपा पर हमला बोला है. बुधवार को प्रतिभा सिंह बीजेपी पर हमला करते हुए बोलीं कि बीजेपी चुनाव के वक्त असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाती है.
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा,’जनता बिकाऊ लोगों को चुनाव में सबक सिखाएगी. भाजपा ने लोकतंत्र का अपमान कर चोर दरवाजे से सरकार हथियाने की कोशिश की, जिसमें उसे सफलता नहीं मिली. देवभूमि के लोग इसे स्वीकार नहीं करते हैं.’
सीएम सुक्खू ने अपने 15 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों को को गिनाते हुए कहा,’हिमाचल की अर्थव्यवस्था को भाजपा ने बिगाड़ा, जिसमें कांग्रेस सरकार ने सुधार किया. सरकार के सामने तीन बड़ी चुनौतीयां 15 महीने में आई, जिससे सरकार ने लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की. आर्थिक संकट, प्राकृतिक आपदा और भाजपा द्वारा पैदा किया राजनीतिक संकट जिसका बखूबी सामना किया.’
सीएम सुक्खू ने आगे कहा,’भाजपा ने केवल रोड़े अटकाने का काम किया और महिलाओं के 1500 रुपए भी रुकवाए. सरकार को गिराने का भाजपा ने प्रयास किया और एक राज्यसभा सीट कांग्रेस से चुराई है. बिकाऊ नेता जन सेवक नहीं हो सकते. चार लोकसभा सीट के साथ छ विधान सभा उपचुनाव भी कांग्रेस जीतेगी. एक जून को परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएंगे. कांग्रेस ने शिक्षित प्रत्याशी ने दिए हैं, जो मुद्दो पर बात करेंगे, इस तानाशाही ताकत को हारने की शुरुआत हिमाचल से होगी.’
इस दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का हिमाचल में मिशन लोटस फेल हो गया है और भाजपा अपने चक्रव्यूह में फस गयी हैं. कांग्रेस के प्रत्याशियों को देखकर अब भाजपा कैंडिडेट बदलने पर विचार कर रही है. हिमाचल में सरकार को अब कोई खतरा नहीं है. लोकसभा चुनाव में जीत का चौका और विधान सभा उपचुनाव में छक्का लगेगा. सरकार पहले से भी ज्यादा मजबूत होगी.