आज के समय में रंगमंच लुप्त होता हुआ नजर आ रहा है. इसी बीच कई संस्थाएं, विश्वविधालय और कलाकार मिलकर रंगमंच को जिंदा रखने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच हिमालयन यूनिवर्सिटी(देहरादून)’ ने एक सराहनीयपूर्ण कार्य किया है.
दरअसल, दिल्ली के लक्ष्मी नगर में स्थित द आर्टिस्ट हब स्टूडियो में रंगमंच की कार्यशाला 2 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुकी है. कार्यशाला का आयोजन हिमालयन यूनिवर्सिटी (देहरादून) के सहयोग से पंचम नाट्य संस्था द्वारा किया गया है. कार्यशाला में रंगमंच से जुड़े कई व्यायाम, जैसे- इमेजिनेशन, इंप्रूवाइज़ेशन, बॉडी मूवमेंट, वॉइस व स्पीच, आदि, करवाये जा रहे हैं.
कार्यशाला के समन्वयक, ‘हिमालयिया यूनिवर्सिटी’ में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत अनुराग वर्मा हैं. कार्यशाला में पंचम नाट्य संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व छात्र हनु यादव की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. रंगमंच के व्यायाम, बच्चों से लेकर वयस्कों को रचनात्मक, कल्पनाशील व शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है.
वॉइस और स्पीच की लगातार अभ्यास से आवाज में वजन आता है और बोलने की सही शैली सीखने को मिलती है. इस कार्यशाला में इन्ही सब बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया है. यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्र और छात्राओं को प्रोजेक्ट के तौर पर अपने-अपने शहर में 1 महीने के लिए रंगमंच की कार्यशाला का आयोजन करना था. यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे गौरव तिवारी ने इसका आयोजन दिल्ली के लक्ष्मी नगर में किया है. कार्यशाला, 10 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक के लोगों के लिए है. कार्यशाला का समय शाम 4 बजे से 7 बजे तक का है. समापन समारोह 3 मई 2024 को होगा.