दरभंगा। बिहार में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में यह बात सामने आई थी कि जीतन सहनी की हत्या का मामला ब्याज के पैसों से जुड़ा हो सकता है और अब एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. दावा है कि इस फुटेज में नजर आ रहे लोगों का मर्डर से संबंध हो सकता है.
सामने आए सीसीटीवी फुटेज को जीतन सहनी के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे का बताया जा रहा है. इस फुटेज में कई लोग हथियार लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं. इनमें से तीन लोगों के हाथ में तो साफतौर पर हथियार नजर आ रहे हैं. बता दें कि हत्याकांड के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हिरासत में लिए गए लोग सीसीटीवी में नजर आने वाले लोग ही हैं या कोई और हैं.
घर के अंदर से बरामद की गई लाश
बता दें कि दरभंगा के विरौल इलाके से वीआईपी प्रमुख और बिहार के कद्दावर नेता मुकेश सहनी के पिता की हत्या की खबर आई. जीतन सहनी की हत्या दरभंगा के विरौल में स्थित सुपौल बाजार में बने उनके पैतृक घर में की गई. घर के अंदर से मुकेश सहनी के पिता की लाश बरामद की गई, जो कि क्षत-विक्षत हाल में थी.
पुलिस ने दो लोगों को किया डिटेन
जीतन सहनी की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई और उनके शरीर पर एक बाद एक कई वार किए गए थे. उनके शरीर के अंगों को बेरहमी से काटा गया था. कमरे की दीवारों पर खून साफ नजर आ रहा था. पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने में एक से ज्यादा कातिल शामिल हैं. पुलिस ने जीतन सहनी की हत्या के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों संदिग्धों को सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद उठाया गया है.
मौके से मिले 3 गिलास और कागज
इस मामले में पटना से भी एक एसटीएफ की टीम दरभंगा पहुंच रही है. डीआईजी ने दावा किया है कि 8 घंटे के अंदर इस हत्या को अंजाम देने वाले पकड़े जाएंगे. दरभंगा के डीआईजी बाबू राम ने पहले ही जीतन सहनी की हत्या को लेकर बताया था कि वारदात को एक से ज्यादा कातिलों ने अंजाम दिया है. मौके पर रखी एक मेज पर 3 गिलास और कुछ कागज भी मिले थे.