गंगटोक। सिक्किम के लापता पूर्व मंत्री आरसी पौड्याल (80) के लापता होने के 9 दिन बाद उनकी लाश तीस्ता नदी से बरामद की गई है. पूर्व मंत्री का शव पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के पास फुलबारी में एक नहर से मिला है. पुलिस को यह अंदेशा है कि शव तीस्ता नदी के ऊपर से बहकर आया होगा. शव की पहचान घड़ी और उसके कपड़ों से की गई है.
पुलिस के मुताबिक 7 जुलाई को पाकयोंग जिले के अपने गृहनगर छोटा सिंगताम से पौड्याल के लापता होने के बाद विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था. अधिकारियों के मुताबिक मौत की जांच जारी रहेगी. पौड्याल पहले सिक्किम विधानसभा में डिप्टी स्पीकर थे और बाद में राज्य के वन मंत्री बन गए थे.
राइजिंग सन पार्टी की स्थापना की
पौड्याल को 70 और 80 के दशक के अंत में हिमालयी राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में एक अहम व्यक्ति माना जाता था. पौड्याल ने राइजिंग सन पार्टी की स्थापना की थी. उन्हें सिक्किम की सांस्कृतिक और सामाजिक गतिशीलता की गहरी समझ के लिए भी जाना जाता था.
सीएम तमांग बोले- मैं बहुत दुखी हूं
नदी से पूर्व मंत्री पौड्याल की लाश मिलने पर सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस तमांग की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा,’मैं स्वर्गीय आरसी पौडयाल ज्यू के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी हूं. वह एक राजनेता और प्रतिष्ठित वरिष्ठ राजनीतिक नेता थे, जिन्होंने मंत्री सहित विभिन्न पदों पर सिक्किम सरकार की सेवा की थी.’