चेन्नई। देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब तमिलनाडु में बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने बिजली के बिलों में 4.83% तक का इजाफा कर दिया है. बढ़ाई गई नई दरों के मुताबिक अब 0 से लेकर 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने पर 4 रुपए 60 पैसे की जगह 4 रुपए 80 पैसे के हिसाब से बिल भरना होगा.
तमिलनाडु सरकार की बढ़ी हुई कीमतों के अनुसार 401 यूनिट से 500 यूनिट तक इस्तेमाल करने पर उपभोक्ता को 6 रुपए 15 पैसे से बढ़ाकर 6 रुपए 45 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना होगा. वहीं, 501 यूनिट से 600 यूनिट तक इस्तेमाल करने पर 8 रुपए 15 पैसे से बढ़ाकर 8 रुपए 55 पैसे का भुगतान करना होगा.
नया टैरिफ एक जुलाई से लागू
सरकार ने 601 से लेकर 800 यूनिट तक इस्तेमाल करने वालों के लिए भी कीमतों में बदलाव किया है. अब 601 से 800 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने पर 9 रुपए 20 पैसे की जगह 9 रुपए 65 पैसे के हिसाब से भुगतान करना होगा. इसके साथ ही 801 यूनिट से 1000 यूनिट तक उपयोग करने पर 10 रुपए 20 पैसे की जगह 10 रुपए 70 पैसे के हिसाब से भुगतान करना होगा. वहीं, 1000 यूनिट से अधिक पर 11 रुपए 80 पैसे के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा. नया टैरिफ 1 जुलाई से लागू किया गया है.
दिल्ली में पिछले में ही हो चुकी बढ़ोतरी
बता दें कि दिल्ली में भी बिजली के बिलों की कीमत पिछले महीने से बढ़ा दी गई है. यहां बिजली के मूल्य में हुई बढ़ोतरी मई महीने से जोड़ी जा रही है. यह बढ़ोतरी 1 मई से 3 महीने के लिए लागू की गई है. इसके बाद बिजली की दर तय करने वाला डीईआरसी, बिजली कंपनियों की याचिका के हिसाब से आदेश देगा. बिजली बीएसईएस की दो कंपनियां बीआरपीएल और बीवाईपीएल के इलाकों में महंगी की गई है.
टाटा पावर लिमिटेड ने नहीं बढ़ाए दाम
दिल्ली में बीवाईपीएल के इलाकों में 6.15 फीसदी की बढ़ोतरी और बीआरपीएल के इलाकों में 8.75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा, तीसरी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है. बीवाईपीएल के इलाके में पूर्वी और सेंट्रल दिल्ली के हिस्से आते हैं और बीआरपीएल के इलाके में दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के क्षेत्र आते हैं. बिजली के दरों में यह बढ़ोतरी पॉवर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट यानी PPAC के तहत की गई है.