NYTHINDI मुजफ्फरनगर. गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को INDIA ब्लॉक पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बीते 10 सालो में अपनी नीतियों के केंद्र में गरीबों और किसानों को रखा है. गन्ना किसानों को समय पर भुगतान हो या आधुनिक हाइवे का निर्माण, इसके साथ ही बिजली की उपलब्धता हो या मजबूत कानून व्यवस्था, भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किये हैं. उत्तर प्रदेश की जनता प्रदेश की सभी सीटें भाजपा को देकर इस विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है.
केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा कि वह 2014 में भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी थे. उस समय उन्होंने देखा कि मुजफ्फरनगर और कैराना से पलायन शुरू हो गया है. हालांकि, बाद में लोगों ने बीजेपी पर भरोसा जताया और केंद्र के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बनाई. इसके बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुंडे-बदमाशों के आतंक को पूरी तरह से खत्म कर दिया. इसके साथ ही मुजफ्फरनगर और कैराना दोनों ही इलाकों से पलायन भी रुक गया.
योगी सरकार में रुका कैराना-मुजफ्फरनगर से पलायन
अपने संबोधन के दौरान गृहमंत्री शाह ने यूपी की योगी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि एक समय था जब यूपी से निर्दोष नागरिक पलायन करते थे, लेकिन जब से यूपी में योगी सरकार बनी है, राज्य से गुंडे और बदमाशों का पलायन शुरू हो गया है. इसका श्रेय पूरी तरह से योगी सरकार को जाता है. केंद्रीय गृहमंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि पहले किसानों को गन्ने का उचित दाम नहीं मिलता था, लेकिन जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है, राष्ट्रीय स्तर पर नीति बनाकर ढेर सारे बदलाव किए गए हैं.
बीजेपी सरकार के कार्यकाल में हुए ये बदलाव
गृहमंत्री शाह ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने दोनों सियासी दलों के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि जब उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी का शासन था तो चीनी की 19 मिलें बंद हो गई थीं. इसके बाद भी समाजवादी पार्टी का शासन आया और सपा के शासन में भी 10 मिलें बंद हो गईं. इसके ठीक उलट स्थिति बीजेपी सरकार में आई, जब बंद हो चुकी 20 से ज्यादा मिलों को बीजेपी के शासन में दोबारा चालू कराया गया. इतना ही नहीं भाजपा ने बीजेपी के कार्यकाल में ही 5 नई मिलों का भी शुभारंभ हुआ.