लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड के रुद्रपुर में PM मोदी ने भरी हुंकार, बोले- वो दिन दूर नहीं जब…

NYTHINDI देहरादून. लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में हुंकार भरते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले उत्तराखंड के लोगों को काम के लिए पलायन करना पड़ता था. यहां के रहवासी रोजगार के लिए शहरों की तरफ जाते थे. लेकिन अब वह दिन दूर नहीं है, जब रोजगार के लिए शहर गए साथी वापस लौटेंगे.

उन्होंने आगे कहा,’मेरे प्रयासों के बीच कांग्रेस और INDI अलायंस ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है कि अगर देश ने तीसरी बार बीजेपी को चुना तो आग लग जाएगी. साठ साल तक देश पर राज करने वाले 10 साल सत्ता से बाहर क्या रह गए, अब देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं. क्या यह आग लगाने की बात आपको मंजूर है.’

मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरी होने की गारंटी
अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा,’क्या आप जानते हैं कि मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है. इसका मतलब है लोगों की कमाई बढ़ेगी. लोगों को नौकरी के अवसर बढ़ेंगे. गांव हो या शहर हो सभी जगह सुविधा बढ़ेगी. इसका बहुत बड़ा लाभ उत्तराखंड को भी होगा. मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरी होने की गारंटी.’

उत्तराखंड के लोगों का स्वाभीमान बढ़ा
पीएम मोदी ने आगे कहा,’याद कीजिए मैंने कहा था यहां एम्स का सैटेलाइट सेंटर बनेगा. मैंने यह गारंटी पूरी करके दिखाई. बाबा केदार के आशीर्वाद से मेरे मुंह से निकला था, यह दशक उत्तराखंड का दशक होना वाला है. कमल पर पड़ने वाला हर वोट इस संकल्प को और सशक्त करेगा. मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के हर घर में सुविधा पहुंचाई है. लोगों का स्वाभीमान बढ़ा है. अब तीसरे टर्म में आपका यह बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है.’

इस तरह मुफ्त इस्तेमाल कर सकते हैं बिजली
प्रधानमंत्री ने कहा,’मेरा लक्ष्य है कि आपको 24 घंटे बिजली मिले. बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो. इसके लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है. इसके तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार मदद दे रही है. इससे जो मध्यमवर्गीय परिवार, जिसके घर में 3-4 पंखे और एक दो एसी हों. वॉशिंग मशीन हो, रेफ्रीजरेटर हो. एक छोटा इलेक्ट्रिक व्हीकल हो. उसे करीब 300 यूनिट बिजली लगती है. ये तो फ्री मिलेगी. इससे ज्यादा जो बिजली होगी, उसे सरकार खरीदेगी और उससे आपकी कमाई होगी.’

  • Related Posts

    • November 26, 2024
    • 35 views
    ‘प्रदूषण से जितने लोग मर रहे, उतने युद्ध से नहीं’, प्रेरणा विमर्श में बोले चिन्मय पंड्या

    इंसान के जीवन में सौभाग्य तभी आता है, जब वह उसे पहचानने की स्थिति में होता है. भारत की भूमि साधु-संतों और तपस्वियों की भूमि है. आज वायु प्रदूषण से…

    • July 17, 2024
    • 86 views
    जम्मू-कश्मीर में बढ़ रहे आतंकी हमले, एक महीने के अंदर 12 जवान शहीद

    नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पिछले एक महीने के अंदर आतंकी घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. सबसे पहले 9 जून को आतंकियों ने जम्मू के रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी, महिलाओं को बच्चों की देखभाल के लिए छुट्टी ना देना संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन

    • April 23, 2024
    • 70 views
    सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी, महिलाओं को बच्चों की देखभाल के लिए छुट्टी ना देना संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन

    AIIMS एक मेडिकल बोर्ड बनाएगा, जरूरी इलाज के निर्देश, डाइट पर सवाल… केजरीवाल इंसुलिन मामले में अब क्या होगा?

    • April 23, 2024
    • 67 views
    AIIMS एक मेडिकल बोर्ड बनाएगा, जरूरी इलाज के निर्देश, डाइट पर सवाल… केजरीवाल इंसुलिन मामले में अब क्या होगा?

    ‘ज्यादातर मतदाता ईवीएम पर भरोसा नहीं करते, यह डेटा कहां से मिला’, सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण से किया सवाल

    • April 17, 2024
    • 68 views
    ‘ज्यादातर मतदाता ईवीएम पर भरोसा नहीं करते, यह डेटा कहां से मिला’, सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण से किया सवाल