NYTHINDI देहरादून. लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में हुंकार भरते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले उत्तराखंड के लोगों को काम के लिए पलायन करना पड़ता था. यहां के रहवासी रोजगार के लिए शहरों की तरफ जाते थे. लेकिन अब वह दिन दूर नहीं है, जब रोजगार के लिए शहर गए साथी वापस लौटेंगे.
उन्होंने आगे कहा,’मेरे प्रयासों के बीच कांग्रेस और INDI अलायंस ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है कि अगर देश ने तीसरी बार बीजेपी को चुना तो आग लग जाएगी. साठ साल तक देश पर राज करने वाले 10 साल सत्ता से बाहर क्या रह गए, अब देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं. क्या यह आग लगाने की बात आपको मंजूर है.’
मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरी होने की गारंटी
अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा,’क्या आप जानते हैं कि मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है. इसका मतलब है लोगों की कमाई बढ़ेगी. लोगों को नौकरी के अवसर बढ़ेंगे. गांव हो या शहर हो सभी जगह सुविधा बढ़ेगी. इसका बहुत बड़ा लाभ उत्तराखंड को भी होगा. मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरी होने की गारंटी.’
उत्तराखंड के लोगों का स्वाभीमान बढ़ा
पीएम मोदी ने आगे कहा,’याद कीजिए मैंने कहा था यहां एम्स का सैटेलाइट सेंटर बनेगा. मैंने यह गारंटी पूरी करके दिखाई. बाबा केदार के आशीर्वाद से मेरे मुंह से निकला था, यह दशक उत्तराखंड का दशक होना वाला है. कमल पर पड़ने वाला हर वोट इस संकल्प को और सशक्त करेगा. मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के हर घर में सुविधा पहुंचाई है. लोगों का स्वाभीमान बढ़ा है. अब तीसरे टर्म में आपका यह बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है.’
इस तरह मुफ्त इस्तेमाल कर सकते हैं बिजली
प्रधानमंत्री ने कहा,’मेरा लक्ष्य है कि आपको 24 घंटे बिजली मिले. बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो. इसके लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है. इसके तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार मदद दे रही है. इससे जो मध्यमवर्गीय परिवार, जिसके घर में 3-4 पंखे और एक दो एसी हों. वॉशिंग मशीन हो, रेफ्रीजरेटर हो. एक छोटा इलेक्ट्रिक व्हीकल हो. उसे करीब 300 यूनिट बिजली लगती है. ये तो फ्री मिलेगी. इससे ज्यादा जो बिजली होगी, उसे सरकार खरीदेगी और उससे आपकी कमाई होगी.’