प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा,’कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि उनकी सरकार आई तो कौन कितना कमाता है, किसके पास कितनी प्रॉपर्टी, कितना धन, कितने मकान हैं.इसकी जांच कराई जाएगी. इतना ही नहीं, वो आगे कहते हैं. इस संपत्ति को सरकार अपने कब्जे में लेकर सबको बांट देगी.’
पीएम मोदी ने आगे कहा,’सोचिए, हमारी माताओं-बहनों के पास सोना होता है, जो अवसरों पर तुरंत शरीर पर पहनकर प्रभाव पैदा करने के लिए नहीं होता. वह स्त्री धन होता है. पवित्र माना जाता है. कानून भी उसकी रक्षा करता है. इनकी (कांग्रेस) नजर कानून बदलकर हमारी माताओं-बहनों के मंगलसूत्र पर है. वो सर्वे करना चाहते हैं कि जो नौकरीपेशा हैं. उन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए कितनी एफडी कर रखी है.’
‘आपका घर छीन लिया जाएगा’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा,’किसके पास कितने वाहन और जमीन है उसकी भी जांच होगी. कांग्रेस इसका सर्वे कराएगी और फिर कांग्रेस कब्जा करेगी. अगर आपका गांव में पुराना पैतृक घर है. आपने बच्चों की जरूरत के लिए शहर में छोटा फ्लैट ले लिया तो आपका घर छीन लिया जाएगा. ये माओवादी और कम्युनिस्ट सोच है. इसे अब INDI अलायंस भारत में लागू करना चाहती है. आपकी कमाई पर कांग्रेस अपना पंजा मारना चाहती है.’
तुष्टीकर की फैक्ट्री में ताला लगा दीजिए
अलीगढ़ में राहुल गांधी और अखिलेश पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,’कल मैंने आप सभी से अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तु्ष्टीकरण की फैक्ट्री में ताला लगा दीजिए और आपने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों को आज तक इसकी चाबी नहीं मिल रही है. आज मैं अलीगढ़ की जनता को हाथरस के मेरे भाई बहनों को फिर एक बार प्रार्थना करने आया हूं. अच्छे भविष्य की विकसित भारत की चाबी भी आपके ही पास है. अब देश को गरीबी से पूरी तरह से मुक्त करने का समय आ गया है. भ्रष्टाचार को पूरी तरह से मुक्त कराने का समय आ गया है.’
आतंकियों की बारूद और तोप बिक गए
पीएम मोदी ने आगे कहा,’पहले बॉर्डर पर आए दिन गोलियां चलती थीं और हमारे वीर सपूत शहीद होते थे. आज यह सब बंद हो गया. सबकी बोलती बंद हो गई. उनकी तोप और बारूद सब बिक गए. पहले आए दिन आतंकी बम फोड़ते थे. सीरियल ब्लास्ट होते थे. अयोध्या और काशी को भी नहीं छोड़ा. अलीगढ़ और हाथरस के लाखों परिवारों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा भी मिली है. अब मोदी की गारंटी है कि देश के हर परिवार में आपके घर में जो बुजुर्ग माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी को मुफ्त इलाज मिलेगा.’