पाकिस्तान के हुक्मरानों (शासकों) से लेकर वहां के वजीरे-ए-आजम (प्रधानमंत्री) तक भारत के खिलाफ झूठ बोलने और प्रोपेगेंडा फैलाने से बाज नहीं आते हैं. इस काम में वहां का मीडिया भी उनके सियासी मकसदों को बढ़ावा देने का काम करता है. लेकिन अब पाकिस्तान के एक नामी पत्रकार ने झूठ बोलने और प्रोपेगेंडा फैलाने की इंतहा कर दी है.
पाकिस्तान के फेमस पत्रकार हामिद मीर ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को ना सिर्फ तोड़-मरोड़कर टीवी पर पेश किया है. बल्कि, अरब देशों और भारत के रिश्तों में खटास पैदा करने की नाकाम कोशिश भी की है. हामिद मीर अपने लाइव टीवी शो में झूठ बोलते हुए भारत और पाकिस्तान के खराब रिश्तों का ठीकरा पीएम मोदी पर फोड़ते हुए कहते हैं कि भारतीय प्रधानमंत्री नहीं चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में सुधार हो.’
तोड़-मरोड़कर पेश किया PM मोदी का बयान
पाकिस्तानी की आतंकी साजिशों को नजरअंदाज करते हुए हामिद मीर अपने लाइव शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करना शुरू कर देते हैं. पहले वह पीएम मोदी के राजस्थान में दिए गए बयान की एक क्लिप चलाते हैं, जिसमें पीएम मोदी कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी की सोच अर्बन नक्सल (शहरी नक्सलवादी) है. ये लोग आपका और हमारा मंगलसूत्र भी नहीं बचने देंगे. लेकिन हामिद मीर झूठ बोलते हुए अर्बन नक्सल को अरब नस्ल से जोड़ देते हैं.
अर्बन नक्सल को बता दिया अरबी नस्ल
हामिद मीर पीएम मोदी के भाषण की बिल्कुल अलग और झूठी व्याख्या करते हुए दावा करते हैं कि पीएम मोदी ने अरबी नस्ल के बारे में यह टिप्पणी की है. हामिद मीर के झूठ के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि अर्बन नक्सल यानी अरब नस्ल आपका और हमारा मंगलसूत्र भी नहीं बचने देंगे. हामिद मीर यहीं नही रुके. उन्होंने पीएम मोदी को पूरी दुनिया के मुसलमानों का दुश्मन साबित करने की कोशिश शुरू कर दी.
सोशल मीडिया पोस्ट से खुल गई पोल
हामिद मीर ने आगे कहा,’पीएम मोदी ने तमाम मुसलमानों को घुसपैठिया कहा है. अरब मुमालिक (अरब देश के सर्वोच्च व्यक्ति) मोदी साहब को बुलाकर अवॉर्ड देते हैं. उनके गले में कीमती हार डालते हैं. लेकिन दूसरी तरफ पीएम मोदी अरबों को ही बुरा-भला कहते हैं. हालांकि, हामिद मीर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के साथ अपने टीवी शो का वीडियो भी जारी किया है, जिससे उनका झूठ साफतौर पर पता चल जाता है.’