NYTHINDI जमुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के जमुई में विशाल रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियों ने अपनी सरकार के समय पूरी दुनिया में भारत का नाम खराब किया. इसके ठीक विपरीत बीजेपी और एनडीए के नेतृत्व में विकसित भारत का निर्माण हो रहा है. कांग्रेस के राज में भारत को गरीब और कमजोर देश माना जाता था. तब ऐसे छोटे-छोटे देशों के आतंकी हमारे यहां हमला करके चले जाते थे, जो आटे के लिए तरस रहे हैं.
विकसित बिहार के सपनों को पूरा करने वाला चुनाव
प्रधानमंत्री ने आगे कहा,’बिहार को एनडीए गठबंधन बहुत परिश्रम के बाद बड़े दलदल से निकालकर बाहर लाया है. नीतीश बाबू की इसमें बहुत बड़ी भूमिका है. अब समय आ गया है कि बिहार और तेज गति से विकास करे. इसलिए 2024 का चुनाव बिहार और भारत के भविष्य के लिए बहुत निर्णायक रहने वाला है. यह चुनाव विकसित बिहार के सपनों और उसके संकल्प को पूरा करने वाला है.’
महसूस हो रही रामविलास पासवान की कमी
जमुई में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,’मैं जब भी आपके बीच आया, आपने मुझे भरपूर प्यार और अपनापन दिया. आज इस मंच पर एक कमी हम सबको महसूस हो रही है. हमारे लिए यह पहला ऐसा चुनाव है, जब बिहार के बेटे दलितों-वंचितों के प्रिय और मेरे प्रिय मित्र, पद्मभूषण से सम्मानित रामविलास पासवान हमारे बीच नहीं है. मुझे संतोष है कि उनके विचार को मेरा छोटा भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं.’
आजादी की लड़ाई में बिहार का बड़ा योगदान
पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वे अरुण भारती को जो वोट दें. इससे रामविलास पासवान के संकल्पों को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा,’बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है. बिहार की इस धरती ने आजादी की लड़ाई में और स्वतंत्र भारत की नींव मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाई है, लेकिन बिहार के समार्थ्य के साथ आजादी के 5-6 पीढ़ियों के बाद भी यहां न्याय नहीं हो पाया.’